Chris Gayle, the West Indian palyer is playing his 5th World Cup, equaling an impressive record. In fact, After Imad Waseem's catch in the bowling of Jason Holder at the fourth ball of the 17th over of the first innings. It was Gayle's 120th Test in ODI cricket. Chris Gayle equaled the record for most catches by former West Indies captain Carl Hooper (120 ODI catches) in one-day cricket by Imad Waseem's catch.
अपना 5वां वर्ल्ड कप खेल रहे वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने एक शानदार रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। दरअसल, पहली पारी के 17वें ओवर की चौथी गेंद पर जेसन होल्डर ने इमाद वसीम को गेल के हाथों कैच आउट करा दिया। वनडे क्रिकेट में गेल का ये 120वां कैच था।इमाद वसीम का कैच लपकते ही क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले पूर्व कप्तान कार्ल हूपर (120 वनडे कैच) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
#WorldCup2019 #PAKvsWI #ChrisGayle #CatchsRecord