आगरा. तापमान का पारा पूरे उत्तर भारत में 45 डिग्री से पार हो चुका है, जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त है। ऐसे में आगरा जिले के तहसील खेरागढ़ के सरेंधी गांव के बाहर एक साधु धूनी रमाकर साधना में लीन है। साधु के इर्द-गिर्द गोबर के कंडे सुलगते रहते हैं। जिसे हठयोग का नाम दिया जा रहा है। संत का हठयोग इलाके में चर्चा का विषय बना है।