नीमकाथाना (सीकर). यहां आरओबी के नीचे गन्ने का रस निकालते वक्त एक युवक का हाथ मशीन में फंस गया। लोगों ने दौड़कर मशीन बंद कराई। तब तक हाथ मशीन में बुरी तरह फंसने से खून बहने लगा। हालत यह थी कि पूरा हाथ मशीन में लिपट चुका था।