Kerala Woman Latheesha Ansari with rare bone disorder appears for UPSC Prelims Exam with oxygen cylinder. 24 Year old Latheesha Ansari, who was diagnosed with 'Type II Osteogenesis Imperfecta' ( brittle Bone disease ) after birth also suffers from pulmonary hypertension due to win she need oxygen cylinder always behind her for respiratory need.
यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में केरल की एक महिला लतीशा अंसारी ऑक्सीजन सिलिंडर के साथ परीक्षा दिया । बता दें कि लतीशा को हड्डियों से संबंधित बीमारी है और सांस लेने में भी उन्हें तकलीफ होती है । लेकिन इन परेशानियं के बावजूद लतीशा परीक्षा केंद्र पहुंची और ऑक्सीजन सिलिंडर के साथ परीक्षा दी । अब सोशल मीडिया पर यूजर्स उनके जज्बे को सलाम कर रहे है ।
#UPSCExam #Latheeshaansari #Oxygencylinder