मुजफ्फरपुर स्थित एसके मेडिकल कॉलेज के अस्पताल से तीन दिन का एक नवजात चोरी हो गया है जिसके बाद पूरा अस्पताल प्रबंधन हैरान है. मामले में अहियापुर थाने में केस भी दर्ज कराया गया है लेकिन बच्चा नहीं मिलने से लोगों में काफी उबाल आ रहा है. नाराज लोगों ने सड़क पर जमकर प्रदर्शन भी किया. मुकेश राम की पत्नी सोनी ने अस्पताल में गुरुवार को बेटे को जन्म दिया लेकिन काफी बीमार होने की वजह से बच्चे को एनआईसीयु में भर्ती कराया गया. शनिवार को बच्चे को दूध पिलाने के दौरान मुकेश का बेटा गायब था और उसकी जगह एक लड़की मिली थी. कुछ समय बाद एक महिला अचानक अस्पताल पहुंची और बच्ची को अपनी बच्ची बताने लगी. बच्ची मेडिकल कॉलेज कैसे पहुंची इस बारे में महिला कुछ भी नहीं बता रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही बच्चे को बरामद कर लिया जाएगा.