भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा लोकप्रिय ऑटोमेटिक स्कूटर एक्टिवा 5 जी का लिमिटेड एडिशन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। एक्टिवा लिमिटेड एडिशन के दोनों वेरियंट (STD और DLX) में मिलेंगे। इसके साथही इसेदो ड्यूल-कलर ऑप्शन में बाजार में उतारा गया है। हालांकिमैकेनिकली स्कूटर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसकेSTDवेरियंट की कीमत 55,032 और DLXवेरियंट 56,897 रुपये है। पिछले दो वित्तीय वर्षों से लगातार इसकी 30 लाख से ज्यादा यूनिट की बिक्री हुई है। आइए जाने इस नयी एक्टिवा 5जी केबारे में।