बदायूं. यहां जिला अस्पताल में सरकारी व्यवस्थाओं की पोल खोलती हुई तस्वीरें सामने आई हैं। स्ट्रेचर की अनुपलब्धता के चलते चलने फिरने में असमर्थ मरीजों को उनके तीमारदारों को अपने कंधे या गोद में वार्ड तक ले जाना पड़ा है। इस बाबत वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर डीएम दिनेश कुमार सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉक्टर भारत भूषण पुष्कर को जांच के आदेश दिए। सीएमएस ने लापरवाही के आरोप में तीन वार्ड बॉय को निलंबित कर दिया है।