श्रीनगर से सामने आ रहा ये सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल दो महिला चोर बुर्का पहनकर ज्वेलरी शॉप में घुसी और दुकानदार से जेवर दिखाने को कहा. मौका मिलते ही एक महिला ने दुकानदार को इंजेक्शन से बेहोश किया और शॉप से जेवर चुरा लिए. वहीं दूसरी महिला दरवाजे पर नजर रखे हुए थी. ये पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस में दर्ज कराया गया है. पुलिस ने मामाले में जांच शुरू कर दी है.