जयपुर. शहर के रामगंज थाना इलाके में पतंग वालों का मोहल्ला में आपसी रंजिश के चलते एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। यह पूरी वारदात घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। जिसमें लहूलुहान हालत में युवक इधर उधर भागते नजर आ रहा है। आखिरकार, वह सड़क पर गिर पड़ा और हमलावरों के भागने के बाद स्थानीय लोगों ने युवक को संभालकर अस्पताल पहुंचाया। तब तक उसकी मौत हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्यारे युवकों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।