कोर्ट में पेशी के बाद 37 करोड़ की ठगी के आरोपी को पुलिस मौज-मस्ती के लिए ले गई रेस्टोरेंट, 6 सस्पेंड

Views 28

3700 crores scam accused anubhav mittal went restaurant with police

नोएडा। सोशल ट्रेडिंग स्कैम में लाइक्स क्लिक करवाने के नाम पर 37 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप में बंद अभिनव मित्तल को एक रेस्तरां में मौज मस्ती करते निवेशकों ने घेर लिया। अपने लाखों रुपये गंवा चुके निवेशकों ने सोमवार को उसे करीब दो घंटे तक घेरे रखा। कोर्ट में पेशी के बाद लौटते समय अभिनव के साथ तीन पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। बाद में फेज-3 पुलिस मौके पर पहुंची और अभिनव को निकालकर थाने ले गई, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि रेस्तरां में उसकी पत्नी भी मौजूद थी, लेकिन पहचान नहीं होने का फायदा उठाकर वह वहां से निकल गई।


Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS