IAF's AN-32 Aircraft missing near China, कब मिलेगा वायु सेना का विमान

Inkhabar 2019-06-05

Views 40

IAF's AN-32 Aircraft missing - इंडियन एयरफोर्स का लापता AN-32 विमान का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला इस बीच एक जानकारी यह सामने आई कि लापता विमान अपग्रेड नहीं था. यानी उसका सॉफ्टवेयर उसी पुरानी तकनीक पर चल रहा था जैसी तकनीक उसे खरीदते वक्त मिली थी. ऐसे में यह आशंका प्रबल हो गई है कि तकनीक की गड़बड़ी से विमान कहीं अपना रास्ता तो नहीं भटक गया?
बता दें कि 1986 और उसके बाद, 2016 में भी इसी बेड़े का एक विमान (एएन-32) बंगाल की खाड़ी के ऊपर लापता हो गया था. उसकी तलाशी में भी हर वो जतन किए गए जो सेना कर सकती थी मगर अफसोस कि उसका मलबा अभी तक नहीं मिल पाया है.

Share This Video


Download

  
Report form