भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फायर ब्रांड नेता और उन्नाव लोकसभा सीट से सांसद साक्षी महाराज ने बुधवार को दुष्कर्म और हत्या के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से सीतापुर जेल में जाकर मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. मुलाकात के बाद लौटते समय मीडिया से बात करते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि विधायक कुलदीप सेंगर काफी समय से इस जेल में बंद हैं. ऐसे में मैं चुनाव जीतने के बाद उन्हें धन्यवाद देने के लिए उनसे मिलने आया था.