बेगूसराय में इन दिनों चोरों का आतंक चरम पर है जिस वजह से बाजार आने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन को लगातार मिल रही इस शिकायत के बावजूद भी अभी तक चोरी की घटना पर अंकुश नहीं लग पाया है. ताज़ा मामला नगर थाना क्षेत्र से सामने आ रहा है जहां एक व्यक्ति अपनी साइकिल लगाकर शेविंग कराने के लिए दुकान में घुसा और महज 5 मिनट के अंदर चोर उसकी साइकिल को लेकर चंपत हो गया. हालांकि चोरी की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि पुलिस ने अब तक किसी भी घटना में चोर की शिनाख्त नहीं की है.