Public beaten A Liquor vendor in Gujarat, video viral
मोरबी। गुजरात के मोरबी में देशी शराब बेच रहे एक शख्स की स्थानीय लोगों ने पिटाई कर दी। लोगों ने उसे पकड़कर पेड़ से बांध लिया और जमकर बेइज्जती की। वह गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन उसे काफी देर तक नहीं छोड़ा गया। इस घटना का बाकायदा एक वीडियो बनाया गया और फिर उसे शोसल साइट्स पर पोस्ट किया जाने लगा। जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया। बता दें कि, जिले की सिरामिक फैक्ट्रियों में कई परप्रांतीय लोग काम के लिए आते हैं, जहां कई शराब विक्रेता उनको देशी शराब सप्लाई करने के लिए एक्टिव हैं।