पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनके मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बीच चुनावी हार को लेकर शुरू हुआ सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. सिद्धू ने लोकसभा चुनाव में राज्य में कांग्रेस की हार के लिए जिम्मेदार ठहराए जाने पर पलटवार किया है.
गुरुवार को सिद्धू ने कहा कि मुख्यमंत्री को उनपर भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं काजल की काली कोठरी से भी सफेद निकलकर आऊंगा. उन्होंने कहा कि मुझे अमृतसर और तरनतारन की जिम्मेदारी दी गई थी. चुनाव में इन दोनों जिलों में कांग्रेस को भारी जिली मिली है.