पंजाब में ड्रग्स के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच ट्विटर पर जंग जारी है. हरसिमरत कौर ने पंजाब के गिद्दड़बाहा से विधायक और उनके खिलाफ भटिंडा लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे अमरिंदर सिंह राजा वडिंग का एक वीडियो ट्वीट किया है. साथ ही कैप्टन अमरिंदर सिंह से पूछा है कि वो इस वीडियो में अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के द्वारा कही जा रही बातों पर कुछ टिप्पणी करना चाहेंगे या नहीं?