A Territorial Army Man Manzoor Ahmad Beg was shot dead by some unidentified terrorists at his residence in South Kashmir's Anantnag district. Report said gunmen barged inside the house Manzoor Ahmad Beg, son of Ahmad Salam Beg and opened indiscriminate fire on him, leaving him critically injured.
अनंतनाग के सादूरा गांव में आतंकियों ने ईद की छुट्टी पर पहुंचे टेरिटोरियल आर्मी सैनिक मंजूर अहमद बेग के घर घुसकर उन्हें गोली मार दी । परिजनों ने बताया कि सैनिक 12 दिनों की छुट्टी पर ईद मनाने अपने घर उसी दिन आए थे । बता दें कि आतंकियों ने सैनिक पर तब हमला किया जब वो अपने घर पर थे और निहत्थे थे ।
#Manzoorahmadbeg #Territorialarmy #Martyr