पाली जिले के सुमेरपुर थाना पुलिस ने कस्बे में में चल रहे नकली घी के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए इसके मुख्य सरगना रूप सिंह जाखोड़ा व एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पिक अप में भरे नकली घी के अलग-अलग ब्रांड के 119 डिब्बे जब्त किए हैं. आरोपी रूप सिंह पूर्व में भी दो बार कारखाने में नकली घी बनाते हुए गिरफ्तार हो चुका है. जिले के एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि जिले में मिलावटी घी बनाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के तहत सुमेरपुर थाना अधिकारी गौतम जैन के नेतृत्व में रूप सिंह व संतोष पुरी को गिरफ्तार किया गया है.