दहेज में नहीं मिली स्कार्पियो, तो विदेश से आकर पति ने दिया तीन तलाक

News18 Hindi 2019-06-07

Views 1.1K

जानकारी के मुताबिक, मामा आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित बरडीहा गांव का है. गांव निवासी सना फिरदौस की शादी अम्बेडकर नगर जिले के राजेसुल्तानपुर थाने के बलरापुर गांव निवासी मोहम्मद आरिफ से हुई थी. शादी के समय सना फिरदौस के परिजनों ने अपनी क्षमता के हिसाब सब कुछ दिया था. यहां तक की दो पहिया वाहन नहीं लेने के बाद उसके बदले नगद रुपए भी दिए गए थे. शादी के कुछ ही दिनों बाद सना फिरदौस का पति खाड़ी देश में कमाने के लिए चला गया.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS