भरतपुर के पहरसर गांव का पाकिस्तान से खास रिश्ता है. पाकिस्तान की राजनीति और सरकार में प्रमुख भूमिका निभाने वाले भुट्टो परिवार के पुरखा कभी इसी गांव में रहा करते थे. वक्त की मार से मुल्क के बंटवारे जरूर हो गए, लेकिन अपनी पुरखों की जमीन छोड़कर पाकिस्तान को अपनी रिहाइश बनाने वाले भुट्टो परिवार की दरियादिली के किस्से आज भी पहरसर गांव के बाशिंदों की जुबान पर हैं.