बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का काफिला शनिवार को सड़क किनारे ठेले पर भुट्टा देखकर अचानक रुक गया। अखिलेश यादव ने ठेले पर भुट्टा बेच रहे व्यक्ति से भुट्टे का दाम पूछा और एक भुट्टा खरीदकर खाया। अखिलेश यादव बाराबंकी में जहरीली शराब से मरने वाले लोगों के परिजनों से मिलने गए थे।