पीएम नरेंद्र मोदी ने मालदीव की संसद में आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि आतंकवाद से निपटना बड़ी चुनौती है. आतंकवादियों के न तो अपने बैंक होते हैं और ना ही हथियारों की फैक्टरी, फिर भी उन्हें पैसे और हथियारों की कभी कमी नहीं होती. आतंकवाद की स्टेट स्पॉन्सरशिप सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है. पानी अब सिर के ऊपर से जा रहा है. उन्होंने कहा, अब भी कुछ लोग गुड टेररिस्ट और बैड टेररिस्ट में फर्क करने की गलती कर रहे हैं.