अलीगढ़. यहां टप्पल में ढाई साल की बच्ची की हत्याकांड मामले को लेकर तनाव है। सोशल मीडिया पर चल रहे अभियान के तहत आज 'टप्पल चलो' के आह्वान पर रविवार को हिंदू मंच व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को जलालपुर पुलिस चौकी पर रोक दिया गया। इसको लेकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। सभी एसएसपी को हटाने की मांग कर रहे हैं। वहीं, पीड़ित परिवार के घर पर युवाओं ने नारेबाजी की। इसमें पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। पुलिस ने 5 युवकों को हिरासत में भी लिया।