मध्य प्रदेश के दमोह शहर के बीचोबीच स्थित कन्हैया पेट्रोल पंप पर पहले पेट्रोल भराने को लेकर पहले तो दो युवकों में तू-तू, मैं-मैं हुई और उसके बाद युवकों के दो पक्ष आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों में जमकर लात- घूंसे चलने लगे. जब विवाद बढ़ता दिखा तो पेट्रोल पंप कर्मचारी ने 100 नंबर डायल लगाकर पुलिस को सूचित कर दिया. सूचना पाकर कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मारपीट कर रहे युवकों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद विवाद तो समाप्त हो गया लेकिन वहां जुटे लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया.