Almost after a year in the Kathua's Criminal Trial, a local court in Pathankot convicted Six accused who were facing charges in the case. These Accused are Sanjhi Ram, Deepak Khajuria, Anand Dutta, Parvesh, Tilak Raj and Surender Verma. Seventh Accused Vishal Jangotra has been acquitted from the all the charges.
कठुआ मामले में मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी में शामिल 7 लोगों में से 6 को आरोपी घोषित कर दिया गया है । इसी मामले में आरोपी सांझी राम के बेटे विशाल को बरी कर दिया गया है । बता दें कि कठुआ मामले के सामने आते ही पूरे देश में विद्रोह के सुर तेज हो गए थे और सरकार के साथ साथ कानून से भी इस मामले में कड़े फैसले लेने की मांग की जा रही थी ।
#Kathuacase #Accused #Guilty