बिहार में कांग्रेस की डूबती नैया को अब प्रियंका गांधी पार लगाएंगी. लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अब बिहार में अकेले दम पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. और इसमें अहम भूमिका प्रियंका गांधी की होगी. पार्टी के नेताओं ने एक सुर में ये मांग की है कि 2020 चुनाव में प्रियंका गांधी को बिहार में बड़ी भूमिका दी जाए. इससे पार्टी को बड़ा फायदा होगा.