गर्मी के कारण केरला एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में चार यात्रियों की मौत

Views 1.9K

4 passengers of died in sleeper coach of kerala express due to heatstroke

झांसी। नई दिल्ली के निजामुद्दीन से त्रिवेंद्रम जा रही केरला एक्सप्रेस ट्रेन में गर्मी की वजह से चार यात्रियों ने दम तोड़ दिया। यात्री आगरा से कोयम्बटूर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि आगरा से ग्वालियर के बीच भीषण गर्मी से 5 यात्री की तबियत बिगड़ गई। इसमें से 4 की मौत हो गई। जबकि एक यात्री को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक के शव को झांसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतारा गया है। हालांकि शव का पोस्टमॉर्टम अभी नहीं हुआ है। यह यात्री आगरा से कोयम्बटूर जा रहे थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS