अलीगढ़. जिला महिला अस्पताल में उस वक्त बखेड़ा हो गया, जब डिलीवरी के दौरान एक बच्चा पैदा हुआ, जबकि परिजनों ने गर्भ में जुड़वां बच्चा होने का दावा किया। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के सामने अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट दिखाकर दूसरा बच्चा देने की मांग की। परिजनों ने एक बच्चा चोरी किए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। मामला थाने तक पहुंच गया। अब सीएमएस ने इस मामले में जांच बैठा दी है।
पुलिस ने बताया कि जिले के थाना क्वार्सी क्षेत्र के गांव हैवतपुर प्रथा निवासी सतेंद्र कुमार की पत्नी संगीता को रविवार को प्रसव पीड़ा हुई। इस पर उन्होंने पत्नी संगीता को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया दिया। देर शाम डिलीवरी हुई तो स्टाफ ने बताया कि बेटा पैदा हुआ है। इस पर सतेंद्र ने स्टाफ से पूछा कि दूसर बच्चा कहां है।
स्टाफ नर्स ने कहा कि एक ही बच्चा पैदा हुआ है, दूसरा कोई नहीं है। इसको लेकर परिजनों की स्टाफ से कहासुनी हो गई। परिजनों ने कहा कि पं. दीनदयाल अस्पताल में संगीता का रुटीन चेकअप हुआ है। चार बार अल्ट्रासाउंड हुआ है, जिसमें जुड़वां बच्चे होने की पुष्टि की गई है।
परिजनों ने उपलब्ध कराई अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट
परिजनों ने अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट भी उपलब्ध करा दी। आरोप है कि महिला अस्पताल की सीएमएस को अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट दिखाई तो उन्होंने झुटला दी। परिजनों ने स्टाफ से डिलीवरी कराने वाली महिला डॉक्टर का नाम व मोबाइल नंबर मांगा तो कहा गया कि वो मैडम तो बाहर गई हुई हैं। इस पर परिजनों ने एक बच्चा चोरी करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। उस वक्त किसी तरह मामला शांत करा दिया।