Gujarat Weather, Cyclone Vayu: गुजरात में चक्रवात 'वायु' का खतरा, पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश

News18 Hindi 2019-06-12

Views 2.5K

गुजरात में 13 जून को आने वाले वायु तूफान के मद्देनज़र सरकार ने सभी लोगों को हाई अलर्ट जारी कर दिया है. कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. वहीं द्वारका, सोमनाथ, सासन, कच्छ आये पर्यटकों को आज दोपहर 12 बजे तक सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने का आदेश दिया गया है. इधर, दमन और द्वीप में गृह मंत्रालय की ओर से तूफान का हाई अलर्ट है. महाराष्ट्र के कुछ हिस्से भी 'वायु' साइक्लोन से प्रभावित हो सकते हैं. महाराष्ट्र सरकार की ओर से भी लोगों को समुद्र किनारे न जाने की सलाह दी गई है.

मौसम विभाग का अनुमान है कि अरब सागर में दबाव की स्थिति अगले कुछ घंटों में चक्रवाती की शक्ल ले सकती है जिसके चलते मौसम विभाग ने 55 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे से तेज हवाओं के साथ भारी से भारी बारिश होने की चेतावनी दी है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS