गैजेट डेस्क. उबर ने अपनी नई फ्लाइंग टैक्सी को पहली बार दुनिया के सामने पेश कर दिया है, इसमें लोगों को इसके इंटीरियर और फीचर्स देखने को मौका मिला। इससे पहले कंपनी इसके प्रोटोटाइप मॉडल को शोकेस किया था। कंपनी ने कहा कि वे अपनी इस एयर टैक्सी सर्विस को 2023 से शुरू करेंगे हालांकि 2021 से ही इसकी टेस्टिंग शुरू हो जाएगी। इसका किराया कितना होगा इसे लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी लेकिन इतना जरूर बताया कि इसमें उड़ान भरना पारंपरिक हेलिकॉप्टर की तुलना में काफी सस्ता होगा।