भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) चंद्रयान-2 को मिशन पर भेजने की सारी तैयारी पूरी कर चुका है. इसरो का चंद्रयान-2 को मिशन पर भेजने से पहले का अंतिम परीक्षण भी सफल रहा. यह सफल परीक्षण तमिलनाडु के महेंद्रगिरि में किया गया. जानकारी के अनुसार इसे बेंगलुरु स्पेसक्राफ्ट से 19 जून को निकाल लिया जाएगा, जबकि 20 से 21 जून को इसे श्रीहरिकोटा स्थित लॉन्चपैड तक पहुंचा दिया जाएगा. तब तक भारी सुरक्षा निगरानी में इसे रखा जाएगा. ताजा जानकारी के अनुसार आगामी नौ जुलाई को चंद्रयान-2 लॉन्च किया जा सकता है.