लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद अब मोदी सरकार चुनाव में किए गए वादों को निभाने के लिए कमर कस चुकी है. पीएम मोदी ने सरकार की दूसरी पारी की प्राथमिकताएं तय कर दी है. पीएम मोदी ने देश के वरिष्ठ नौकरशाहों के साथ बैठक में ये साफ निर्देश दिया कि नीतियां और भविष्य की कार्ययोजना बनाते समय आम आदमी का जरुर ध्यान रखें. पीएम मोदी ने तीन खास बातों पर ज़ोर दिया है. आइए सुनते हैं ये पॉडकास्ट और जानते हैं कि मोदी सरकार के पिटारे में आम आदमी और किसानों के लिए क्या ख़ास है.