इंदौर. एक नाबालिग को तीन युवक परेशान कर रहे थे। पानी भरने के दौरान विवाद हुआ तो एक युवक ने उसके पेट पर लात मार दी। जब लड़की आजाद नगर थाने रिपोर्ट लिखाने गई तो पुलिस ने सुनवाई नहीं की। उसे मेडिकल के लिए भेज दिया और आरोपी पक्ष की रिपोर्ट पहले दर्ज कर ली। इससे परेशान होकर लड़की ने जहर खा लिया। वह गभीर हालत में एमवाय अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है।
मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने आजाद नगर टीआई दिलीप पुरी को लाइन अटैच कर दिया और मामले की जांच सीएसपी को सौंपी है। इसके पहले भी टीआई पुरी की लापरवाही सामने आई थी। इसके कुछ दिन पहले भी एएसपी प्रशांत चौबे, सीएसपी एसएस तोमर ने एक मामले की जांच के बाद पुरी को दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करने के लिए कहा था, लेकिन इसमें भी उन्होंने केस दर्ज नहीं किया था।
रिपोर्ट करने के लिए गई तो डांटकर भगा दिया
एएसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि आजाद नगर की रहने वाली काजल इंचुरकर (16) ने पुलिस थाने की कार्रवाई से असंतुष्ट होने के बाद जहर खा लिया। काजल के भाई खुशहाल ने बताया कि घर के ही पास रहने वाले बिट्टू वर्मा, बाबी वर्मा और वरुण बहन को परेशान कर रहे थे।