गुलाबी शहर जयपुर की योगिनी हेमलता शर्मा ने मिसेज नॉर्थ इंडिया यूनिवर्स-2019 का खिताब जीतकर महिला सशक्तिकरण का उदाहरण पेश किया है. उन्होंने नेशनल स्तर पर अपने परिवार और प्रदेश का मान बढ़ाया है. इस प्रतियोगिता का फिनाले दिल्ली में आयोजित हुआ था. जहां हेमलता शर्मा ने प्लेटिनम कैटेगरी में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए यह खिताब अपने नाम किया. फिनाले में हेमलता शर्मा ने देश के विभिन्न राज्यों की प्रतिभागियों को कड़ी चुनौती का सामना कर यह खिताब जीता. इस प्रतियोगिता के लिए शहर में तीन महीने पहले हुए ऑडिशन में उन्होंने अपनी फिटनेस, कॉन्फिडेंस और कम्युनिकेशन स्किल्स के माध्यम से प्रतियोगिता में जगह बनाई थी. उसके बाद फाइनल राउंड में योग के माध्यम से जजेज को इम्प्रेस किया. हेमलता शर्मा ने एक राउंड में अपने प्रदेश की लोक संस्कृति की झलक पेश की, जिससे जजेज काफी प्रभावित हुए.