मनाली व इसके आस पास के क्षेत्रों में हर जगह रोजना कई किलोमीटर लम्बा जाम लग रहा है. इस ट्रैफिक जाम से स्थानीय जनता और पर्यटकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मनाली प्रशासन ने अब ट्रैफिक जाम से जनता को निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया है और यह ट्रैफिक प्लान न सिर्फ टूरिस्ट सीजन में रहेगा बल्कि पूरे साल लागू किया जाएगा. मनाली एसडीएम रमन घरसंगी ने बताया कि नए ट्रैफिक प्लान के तहत मनाली में अब वन वे ट्रैफिक व्यवस्था रहेगी और जो भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.