बारां जिला परिषद की साधारण सभा की गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई. बैठक में सांसद दुष्यंत सिंह ने बिजली, पानी, सड़क व बजरी के मामले पर जिला कलेक्टर इन्द्रसिंह राव व एसपी किशोरी मीणा समेत सभी अधिकारियों को जमकर खरी- खोटी सुनाई. उन्होंने एसपी और कलेक्टर पर मंत्री प्रमोद जैन भाया के दबाव में काम करने का आरोप लगाया. इस दौरान उन्होंने गर्मी के समय में आमजन के लिए बिजली व पानी को लेकर भी लताड़ लगाई. उन्होंने छबड़ा विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ बिजली, पानी व सड़क के मामले में भेदभाव करने का आरोप लगाया. बजरी के अवैध खनन को लेकर उन्होंने एसपी किशौरीलाल मीणा को जमकर फटकार लगाते हुए मंत्री प्रमोद भाया के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया. इस बैठक में मौजूदा सरकार के जनप्रतिनिधि व कांग्रेसी विधायक नजर नहीं आए. किशनगंज विधायक निर्मला सहरिया कलेक्ट्रेट सभागार तो पहुंचीं मगर किसी से फोन पर बात करने के बाद बाहर से ही वापस चली गईं.