पटना. बुधवार देर शाम आए तेज आंधी का फायदा उठाकर दो बदमाश सड़क किनारे खड़ी एक बाइक की डिक्की तोड़कर 1.25 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। घटना राजधानी पटना के पुनपुन इलाके का है। इस संबंध में सतौली निवासी रामाधीन पासवान ने गौरीचक थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
बैंक से रुपए निकालकर घर लौट रहा था युवक
घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि बुधवार शाम वह संपतचक स्थित एसबीआई से 2 लाख 25 हजार रुपए निकालकर घर लौट रहा था। उसने एक लाख रुपए जेब में और 1.25 लाख रुपए डिक्की में रख दिए। तेज आंधी की वजह से उसने नहर के पास एक मिठाई दुकान के बाहर बाइक खड़ी कर दी और बारिश से बचने के लिए दुकान के अंदर चला गया। थोड़ी देर बाद जब वह लौटा तो देखा कि डिक्की खुली थी और रुपए गायब थे।