सिवनी। जिले के आबकारी विभाग द्वारा 3 करोड़ से ज्यादा की अंग्रेजी शराब और बीयर नष्ट की गई। दो दिन से जारी ये प्रक्रिया गुरुवार को समाप्त हो गई। बड़ी मात्रा में शराब को नष्ट करने में करीब दो दिन का समय लगा और 100 से ज्यादा मजदूर इस काम में लगाए गए।
शराब को नष्ट करने की प्रक्रिया समिति के अध्यक्ष और जिला आबकारी अधिकारी बीआर वैद्य ने बताया कि जिला मुख्यालय के मंडला रोड मार्ग पर स्थित डूंडा सिवनी में बने गोदाम में 10 हजार पेटिया (3 करोड 76 लाख 5 हजार 120 रूपये कीमती) रखी हुई थी।