PM Modi shared the same stage with Pakistani PM Imran Khan in Kyrgyzstan for SCO Summit. PM Modi ignored Imran Khan during the meet. Narendra Modi not even shakes hands with Imran Khan and had no unofficial talks with him.
पीएम मोदी ने एससीओ समिट में इमरान खान से ना मिलाया हाथ और ना ही की बात । बता दें कि पीएम मोदी ने चीन के राष्ट्रपति से लेकर व्लादिमीर पुतिन तक से बातचीत की । पीएम मोदी ने एससीओ समिट में पहली बार दोबारा सत्ता में आने के बाद पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के साथ मंच सांझा किया लेकिन अपना संदेश देना नहीं भुले और पाकिस्तान को बता दिया कि आतंक का खात्मा किए बगैर कोई वार्ता नहीं होगी ।
#PMModi #Imrankhan #SCOSummit