अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका का ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है. दोनों टीमों ने अभी तक वर्ल्ड कप का एक भी मैच नहीं जीता है. इंग्लैंड, बांग्लादेश और भारत के हाथों लगातार तीन हार के बाद साउथ अफ्रीका का वेस्टइंडीज के खिलाफ उसका चौथा मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था. उलटफेर के लिए मशहूर अफगानिस्तान की टीम ने अभी तक एक भी जीत हासिल नहीं की है. अफगानिस्तान की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है. साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी उसका कमजोर पक्ष है. साउथ अफ्रीका की अनुभवहीन बल्लेबाजी और अफगानिस्तान की बेहतरीन गेंदबाजी. इसके अलावा कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने से साउथ अफ्रीका की परेशानी बढ़ी है. अब ये देखना है कि इन दोनों में से कौन सी टीम आज अपनी जीत का खाता खोलती है और किस टीम को भी हार क मुंह देखना पड़ेगा.