Mamata Banerjee vs doctors: Nearly 973 doctors resigned from government hospitals in West Bengal as their protest against an attack on their colleagues earlier this week in Kolkata escalated on Friday. Demanding better security at hospitals, doctors in Bengal and across India skipped work and held demonstrations.Watch video,
पश्चिम बंगाल में आज पांचवें दिन डॉक्टरों की हड़ताल जारी है. इस बीच हड़ताली जूनियर डॉक्टरों ने राज्य सचिवालय में शनिवार शाम में बैठक का ममता बनर्जी का आमंत्रण ठुकरा दिया है. डॉक्टरों ने कहा है कि मुख्यमंत्री को पहले माफी मांगनी होगी. यही नहीं अपना विरोध दर्ज कराते हुए अब तक 973 डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया है.देखें वीडियो
#MamataVsDoctors #DoctorsResign #WestBengal