The stage is set for the highly anticipated clash between India and Pakistan at the ongoing World Cup tournament. The two teams will face off against each other on Sunday in Manchester. India got off to a fantastic start in the tournament, defeating South Africa and Australia convincingly in their first two matches. But the side lost a point against New Zealand as the fixture was called off due to rain without a ball being bowled.
विश्व कप में भारत का तीसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। अब टीम इंडिया 16 जून को अपने पड़ोसी पाकिस्तान से भिड़ेगी। भारतीय टीम की पूरी कोशिश होगी कि वो पाकिस्तान को विश्व कप में एकबार फिर से पटखनी देकर इस वर्ल्ड कप में जीत की हैट्रिक लगाए। टीम इंडिया के खिलाड़ी और भारतीय दर्शकों के दिल पर चैपिंयस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से मिली हार का जख्म अभी भी हरा है, टीम इंडिया अपने उस हार का बदला इस मैच में चुकता करना चाहेगी। टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चोटिल होकर तीन सप्ताह के लिए बाहर हैं। ऐसे में भारतीय टीम एक संतुलित कॉम्बिनेशन के साथ पाकिस्तान के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर उतरेगी।
#WorldCup2019 #IndiavsPakistan #MatchPreview