India vs Pakistan: Sudhir Gautam, Chacha come together to celebrate ahead of clash | वनइंडिया हिंदी

Views 186

Much-awaited India vs Pakistan duel of World Cup will be held Old Trafford Cricket Ground on June 16 and fans can't hold themselves back. Sudhir, known as one of the most enthusiastic fans of Indian Cricket Team and Pakistan's diehard fan 'Chacha' celebrated in Manchester ahead of match. Selected fans from other countries also joined them. “We should see cricket as cricket and not as war, whoever plays better will win", said Sudhir.

भारत और पाकिस्तान के मैच में स्टेडियम खचा खच भरा रहेगा और इसमें क्रिकेट का पूरा रोमांच देखने को मिलेगा. भारतीय क्रिकेट टीम और सचिन तेंदुलकर के जाने-माने प्रशंसक सुधीर कुमार गौतम वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान के मैच में टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए मैनचेस्टर पहुंच गए हैं. दूसरी तरफ चाचा के नाम से प्रख्यात पाकिस्तानी प्रशंसक अब्दुल जलील भी अपनी टीम को चियर करने के लिए मैंनचेस्टर पहुंच गए हैं. जहां एक ओर इस महामुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों के बीच टेंशन बनी हुई है वहीं क्रिकेट के सबसे बड़े फैन्स खेल के साथ- साथ दोस्ती का भी पैगाम दे रहे हैं।

#WorldCup2019 #IndiavsPakistan #SudhirGautam #Chacha

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS