मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर में मस्तिष्क ज्वर से पिछले 15 दिनों में 80 बच्चों की मौत के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री रविवार को यहां पहुंचे। यहां एसकेएमसी हॉस्पिटल में जब वे बंद कमरे में डॉक्टरों के साथ बातचीत कर रहे थे, उसी दौरान मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित 5 साल की बच्ची ने दम तोड़ दिया। मृतक बच्ची राधेपुर की रहने वाली थी। साथी ही रविवार सुबह 3 और बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस बीमारी से मरने वाले बच्चों की संख्या 84 पहुंच गई है।