इंदौर. रविवार को वार्ड-76 के रहवासियों ने क्षेत्र की खराब सड़क के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वाले रहवासियों का कहना है कि पिछले एक साल से क्षेत्र की मुख्य सड़क का निर्माण कार्य बंद पड़ा हुआ है। आधी-अधूरी सड़क से रहवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बिचौली हप्सी से मयंक ब्लू वाटर पार्क तक की एक किलो मीटर से ज्यादा की सड़क की स्थिति को लेकर रविवार सुबह क्षेत्रिय रहवासियों ने प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, बुजुर्ग और बच्चे उपस्थित थे।
श्रीनाथ रेसीडेंसी की अध्यक्ष उषा पंत, भागेश द्विवेदी, नीलू अजमेरा ने बताया कि एक किलो मीटर से ज्यादा की सड़क का निर्माण कार्य जुलाई 2018 में शुरू हुआ था। आधी अधूरा सड़क बनाकर छोड़ दी गई। इस मार्ग से क्षेत्र की तीन दर्जन से ज्यादा काॅलोनी के रहवासी गुजरते है।