बिहार में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रॉम (AES) का कहर जारी है. यहां पिछले 24 घंटों में 10 पीड़ित बच्चों की मौत हो चुकी है. इस बीमारी की चपेट में आकर अब तक कुल 48 बच्चे काल के गाल में समा चुके हैं. क्या है ये बीमारी? क्यों होती है और इससे बचाव कैसे संभव है? इन तमाम सवालों के जवाब आपको यहां मिलेंगे लेकिन इससे पहले ये जानिए कि बिहार में इस बीमारी से ग्रस्त करीब 60 बच्चे अस्पताल में भर्ती किए गए हैं, उनमें तेज़ बुखार और खतरनाक वायरल संक्रमण जैसे लक्षण दिखे हैं.