चित्तौड़गढ़ शहर में सोमवार को एक महिला का पर्स छीन कर भाग रहे एक युवक की दो महिलाओं ने पिटाई कर दी. इस दौरान मौके पर लोगों का मजमा लग गया. दरअसल शहर के रेलवे फाटक क्षेत्र में एक युवती व महिला पैदल चल रही थी, उस दौरान दो उचक्के महिला का पर्स छीनने का प्रयास करने लगे. दोनों उचक्के महिला के हाथ से मोबाइल छीन कर भागने लगे जिसके बाद एक उचक्के का लोगों ने पीछा किया और पकड़कर उसकी धुनाई शुरू कर दी. इस बीच महिलाओं ने भी उचक्के की चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी. घटना के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उचक्के को हिरासत में ले लिया. साथ ही महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर मामले की जांच भी शुरू कर दी.