नई दिल्ली. दिल्ली के मुखर्जी नगर में पुलिस अधिकारी के वाहन की ग्रामीण सेवा के टेंपो से टक्कर के बाद पुलिस कर्मियों और टेंपो चालक के बीच विवाद हो गया। टेंपो चालक ने पुलिस अधिकारी के सिर पर तलवार से हमला कर दिया और टेंपो चढ़ाने की कोशिश की। इसके बाद उसे पकड़ने गए मुखर्जी नगर थाने के पुलिस कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से टेंपो चालक को हिरासत में लिया। इस दौरान पुलिस को लाठी भी भांजनी पड़ी।