After Rahul Gandhi took oath as Lok Sabha MP his video goes viral. Actually, Rahul Gandhi forgets to sign after taking Oath and walks down towards his seat. Rajnath Singh along with other Members of Parliament calls him for the same. Now, the video goes viral on social media.
राहुल गांधी ने संसद में अपनी भूल की वजह से सुर्खियों में बने हुए है । दरअसल, लोकसभा सांसद के तौर पर शपथ ग्रहण करने के दौरान राहुल गांधी हस्ताक्षर करना ही भूल गए और अपनी सीट की ओर जाते दिखे । जिसके बाद राजनाथ सिंह समेत कई अन्य सांसदों ने उन्हें उनकी गलती याद दिलाते हुए साइन करने को बुलाया ।
#Rahulgandhi #Oath #Sign