भागलपुर के मारवाडी कॉलेज के मुख्य गेट के सामने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किय. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बिहार में लचर चिकित्सा व्यवस्था और मुजफ्फरपुर में एइएस इंसेफ्लाइटिस के कारण लगातार हो रहे बच्चों के मौत के खिलाफ में पुतला दहन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री,स्वास्थ्य मंत्री और बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. गौरतलब है कि एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES) के चलते बच्चों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. अबतक इससे 130 बच्चों की मौत हो चुकी है. मुजफ्फरपुर में सबसे अधिक करीब 105 बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं हाजीपूर में 11, समस्तीपुर में 5, मोतिहारी में 5, पटना में एक बच्चे की मौत चमकी से हो चुकी है